Wednesday, March 11, 2009

रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे



रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे
अरे कैने मारी पिचकारी तोरी भीगी अंगिया
ओ रंगरसिया रंगरसिया, हो
रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे ...

सोने की थाली मैं जोना परोसा
अरे, सोने की थाली मैं जोना परोसा
हाँ, सोने की थाली मैं जोना परोसा
अरे, खाए गौरी का यार बालम तरसे रंग बरसे
होली है!!!
ओ, रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे ...

लूँगा इलाइची का, अरे लूँगा इलाइची का
लूँगा इलाइची का? हाँ
अरे लूँगा इलाइची का बीडा लगाया
हाँ, लूँगा इलाइची का बीडा लगाया
चाबे गौरी का यार, बालम तरसे
होली है!!!
ओ, रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे ...

अरे, बेला चमेली का सेज भिछाया
बेला चमेली का, सेज भिछाया
अरे, बेला चमेली का सेज भिछाया
हाँ, बेला चमेली का सेज भिछाया
सोये गौरी का यार, बालम तरसे
होली है!!!
ओ, रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे ...

No comments:

Post a Comment