Tuesday, March 10, 2009

हमेशा तुम को चाहा, और चाहा कुछ भी नहीं



आयी खुशी की हैं यह रात आयी
सजधज के बारात हैं आयी
धीरे धीरे गम का सागर
थम गया आँखों में आकर
गुँज उठी हैं जो शहनाई
तो आँखों ने यह बात बताई

हमेशा तुम को चाहा, और चाहा कुछ भी नहीं
तुम्हें दिल ने हैं पुजा, और पुजा कुछ भी नहीं

खुशियों में भी छायी उदासी
दर्द की छाया में वह लिपटी
कहने पिया से बस यह आयी

जो दाग तुम ने मुझ को दिया
उस दाग से मेरा चेहरा खिला
रखूंगी मैं इस को निशानी बनाकर
माथे पे इस को हमेशा सजाकर
ओ प्रितम, बीन तेरे मेरे इस जीवन में कुछ भी नहीं

बीते लम्हों की यादें लेकर
बोझल कदमों से वह चलकर
दिल भी रोया और आँख भर आयी
मन से आवाज हैं आयी

वो बचपन की यादें
वो रिश्ते, वो नाते, वो सावन के झूले
वो हसना, वो हसाना, वो रुठ के फिर मनाना
वो हर एक पल मैं दिल में समाए
दिये में जलाये, ले जा रही हूँ मैं ले जा

1 comment:

  1. Harrah's Casino and Resort, Las Vegas, Nevada - Mapyro
    The Harrah's Hotel and 충주 출장안마 Casino is located in the heart of the Las Vegas Strip. 광명 출장안마 This is a 여주 출장마사지 hotel with 1,100 rooms and suites, over 1,100 의왕 출장마사지 suites, 목포 출장샵

    ReplyDelete