Wednesday, March 11, 2009

तुम को देखा, तो ये ख़याल आया



तुम को देखा, तो ये ख़याल आया
जिंदगी धुप तुम घना साया

आज फ़िर दिल ने, एक तमन्ना की
आज फ़िर दिल को, हम ने समजाया

तुम चले जाओगे, तो सोचेंगे
हम ने क्या खोया, हम ने क्या पाया

हम जिसे गुनगुना नहीं सकते
वक्त ने एसा गीत क्यो गाया

No comments:

Post a Comment