Wednesday, March 11, 2009
दिल चीज क्या हैं, आप मेरी जान लीजिये
दिल चीज क्या हैं, आप मेरी जान लीजिये
बस एक बार मेरा कहा मान लीजिये
इस अंजुमन में आप को आना हैं बार बार
दीवारों डर को गौर से पहचान लीजिये
माना के दोस्तों को नही, दोस्ती का फस
लेकिन ये क्या के गैर का एहसान लीजिये
कहिये तो आसमा को जमीन पर उतार लाये
मुश्किल नहीं हैं कुछ भी अगर ठान लीजिये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment