Wednesday, March 11, 2009

होशवालों को ख़बर क्या बेखुदी क्या चीज हैं



होशवालों को ख़बर क्या बेखुदी क्या चीज हैं
इश्क कीजे फ़िर समजिये, जिंदगी क्या चीज हैं

उनसे नज़ारे क्या मिली, रोशन फिजायें हो गयी
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज हैं

खुलती जुल्फों ने सिखाई, मौसमो को शायरी
जुकती आँखों ने बताया, मयकशी क्या चीज हैं

हम नजर से कह ना पाये, उन से हाला-ये-दिल कभी
और वो समजे नहीं, ये खामोशी क्या चीज हैं

No comments:

Post a Comment